Rahul Gandhi को लेकर Sharad Pawar का बयान- Congress नेता में निरंतरता की कमी | वनइंडिया हिंदी

2020-12-04 1

Former Union Minister and Nationalist Congress Party chief Sharad Pawar has given a big statement about former Congress President and MP Rahul Gandhi. Commenting on Rahul Gandhi's credibility as a national leader, Pawar said that he seems to lack 'continuity' to some extent. However, he has strongly objected to the remarks of Barack Obama on the Congress leader.


पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है। राष्ट्रीय नेता के रूप में राहुल गांधी की साख पर टिप्पणी करते हुए पवार ने कहा कि उनमें कुछ हद तक 'निरंतरता' की कमी लगती है। हालांकि उन्होंने कांग्रेस नेता पर बराक ओबामा की टिप्पणियों को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है।

#SharadPawar #RahulGandhi #Congress